विभिन्न दूरियों पर की वस्तुओं के प्रतिबिम्ब को फोकस करने के लिए आँख के लेंस की फोकस-दुरी परिवर्तित होती है।
नेत्र लेंस जिन मांसपेषियों से जुड़ा रहता है उनके द्वारा नेत्र लेंस पर कम या अधिक दबाव डालकर नेत्र लेंस की वकता त्रिज्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है, इससे नेत्र लेंस की फोकस दूरी बदल जाती है और लेंस द्वारा दूर एवं पास वाली वस्तुओं का प्रतिबिम्ब रेटिना पर बन जाता है।