सामान्य मानव नेत्र को दूर बिन्दु- ( A ) 25 सेमी पर होता है ( B ) 25 मिमी पर होता है ( C ) 25 मी० पर होता है ( D ) अनंत पर होता है
एक स्वस्थ नेत्र के लिए निकट बिन्दु की दूरी 25 Cm होती है। नेत्र से वह अधिकतम दूरी पर स्थित बिन्दु जिसे नेत्र बिना समंजन क्षमता लगाये स्पष्ट देख सकता है नेत्र का दूर बिन्दु कहलाता है। एक स्वस्थ नेत्र के लिए दूर बिन्दु की दूरी अनन्त होती है।