सदाबहार वन किसे कहते हैं?
ऐसे वन-क्षेत्र जो सदैव हरे-भरे रहते हैं, सदाबहार वन कहलाते हैं। ये वन अधिक गर्मी व वर्षा वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं। इन वनों के वृक्ष इतने ऊँचे व घने होते हैं कि यहाँ सूर्य की किरणें पृथ्वी की सतह तक नहीं पहुँच पाती हैं। फलत: इन वनों में नीचे केवल छायाप्रिय पौधे, लताएँ, झाड़ियाँ घास एवं जंगली फूल आदि उगते हैं।
सदाबहार या चिरहरित ऐसे पौधों और वृक्षों को कहा जाता है जिन पर हर मौसम में पत्ते होते हैं।
jo hrdm hre bhre ho