मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हार्मोन का स्राव होता है?
एच सी जी हार्मोन, रिलैक्सिन हार्मोन , एसट्रोजन हार्मोन, प्रोजेस्टेरोन हार्मोन मादा जनन अंग से निकलते हैं ।
मादा प्राइमेटों (यानी बंदर, कपि एवं मनुष्य आदि) में होने वाले जनन चक्र को आर्तव चक्र (मेन्सट्रुअल साइकिल) या सामान्य जनों की भाषा में मासिक धर्म या माहवारी कहते हैं। प्रथम ऋतुस्राव/रजोधर्म ( मेन्सटुएशन) की शुरूआत यौवनारंभ पर शुरू होती है, जिसे रजोदर्शन (मेनार्के) कहते हैं।