सिंधु नदी का उद्गम कहाँ से होता है?
सिंधु नदी मानसरोवर झील के पास तिब्बत से शुरू होती है और फिर पश्चिम से होकर भारत में प्रवेश करती है। यह लद्दाख, जम्मू और कश्मीर में एक कण्ठ बनाता है। यह बाल्टिस्तान और गिलगित से बहते हुए अटक के पहाड़ों से निकलती है। यह दक्षिण की ओर बहने के बाद अरब सागर में मिल जाती है। अंतिम उत्तर सिंधु नदी तिब्बत में मानसरोवर झील के पास से शुरू होती है।