सिंधु नदी का उद्गम कहाँ से होता है?

user image

Vivek Singh

1 year ago

सिंधु नदी मानसरोवर झील के पास तिब्बत से शुरू होती है और फिर पश्चिम से होकर भारत में प्रवेश करती है। यह लद्दाख, जम्मू और कश्मीर में एक कण्ठ बनाता है। यह बाल्टिस्तान और गिलगित से बहते हुए अटक के पहाड़ों से निकलती है। यह दक्षिण की ओर बहने के बाद अरब सागर में मिल जाती है। अंतिम उत्तर सिंधु नदी तिब्बत में मानसरोवर झील के पास से शुरू होती है।

Recent Doubts

Close [x]