सिन्धु नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?
किसी नदी या जलधारा से बड़ी नदी या झील में प्रवाहित होने वाला जल सहायक नदी कहलाता है। सिंधु नदी तिब्बत में मानसरोवर झील के पास से निकलती है और फिर पश्चिम से होकर भारत में प्रवेश करती है। यह लद्दाख, जम्मू और कश्मीर में एक कण्ठ बनाता है। सिंधु नदी की कुछ मुख्य सहायक नदियाँ हैं, ये हैं: सतलुज ब्यास रावी चिनाब झेलम ये सिंधु में प्रवेश करने के लिए पाकिस्तान में मिथनकोट के पास एक साथ जुड़ते हैं।