Bharat mein sabse pahla samudri Suraksha samvad
20 जनवरी‚ 2021 को प्रथम भारत-यूरोपीय संघ समुद्री सुरक्षा संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित हुआ। इस वार्ता की अध्यक्षता EEAS की ओर से निदेशक जोएनेके बालफोट्र ने की। जबकि भारतीय पक्ष की ओर से संयुक्त सचिव संदीप आर्य ने की। इस दौरान दोनों पक्षों ने समुद्री सुरक्षा परिवेश में विकास‚ क्षेत्रीय सहयोग गतिविधियों‚ पारस्परिक हित के विकास और भारत और यूरोपीय संघ के बीच सहयोग के अवसर जैसे मुद्दों पर चर्चा की।