“ये गिलास फल (Cherry) एक दिन हमारे ही मुँह में आकर गिरेगा।” यह कथन अवध के बारे में किसने कहा था ? लार्ड डलहौजी लार्ड वेलेजली विलियम बैंटिक राबर्ट क्लाइव
गिरेगा।" 1851 में गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौज़ी ने अवध की रियासत के बारे में कहा था कि "ये गिलास फल एक दिन हमारे ही मुँह में आकर गिरेगा।" पाँच साल बाद, 1856 में इस रियासत को औपचारिक रूप से ब्रिटिश साम्राज्य का अंग घोषित कर दिया गया।