मेरे शरीर पर लगी एक-एक चोट ब्रिटिश राज्य के लिए ताबूत की कील साबित होगी।’ उक्त कथन किस राष्ट्रवादी नेता का है ? महात्मा गाँधी पं. जवाहर लाल नेहरू लाला लाजपत राय बाल गंगाधर तिलक
"मेरे शरीर पर पडी़ लाठी की प्रत्येक चोट ब्रिटिश शासन के कफन की कील का काम करेगी।", यह उद्धरण लाला लाजपत राय द्वारा उद्धृत किया गया है। लाला लाजपत राय एक भारतीय लेखक और राजनेता है, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में उग्रवाद विरोधी ब्रिटिश राष्ट्रवाद की वकालत करते हैं और हिंदू वर्चस्व आंदोलन के एक नेता है।