सूर्य का मुकुट किसे कहते हैं?
सूर्य के वर्णमंडल के परे के भाग को किरीट या कोरोना (Corona) कहते हैं।सूर्य के किरीट भाग से x rays निकलती है जिसे सूर्य का मुकुट कहा जाता है। पूर्ण सूर्यग्रहण के समय वह श्वेत वर्ण का होता है और श्वेत डालिया के पुष्प के सदृश सुंदर लगता है। ... कोरोना का तापमान लाखों डिग्री है। पृथ्वी से कोरोना सिर्फ पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान ही दिखाई देता है।