भारत के उपजाऊ जलोढ़ मैदानों में निम्न में से किस प्रकार की बस्ती पाई जाती है ? गुच्छित बस्तियां ढाणी परिक्षिप्त बस्तियां इनमे से कोई नहीं
इन गांवों में आवास स्थान एवं खेत खलिहान और चारागाह क्षेत्र स्पष्ट रूप से अलग होते हैं। ये बस्तियां आयाताकार, अरीय रैखिक आदि प्रतिरूपों में मिलती है और उपजाऊ जलोढ़ मैदानों में पाई जाती है सुरक्षा कारणों से बंुदेलखंड, नागालैंड में तथा जल के अभाव के कारण राजस्थान में ये बस्तियां मिलती हैं।