मानचेस्टर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ? सूती वस्त्र ऊनी वस्त्र लोहा इस्पात कागज
इंग्लैंड का मैनचेस्टर शहर कभी सूती कपड़ों के लिए मशहूर था. उस वक्त इन मिलों को चलाने में भारत का भी अहम योगदान था क्योंकि समुद्री रास्ते से कपास भारत से भेजे जाते थे. मैनेचस्टर के सूती वस्त्र उद्योग का सीधा व्यापारिक रिश्ता भारत के कानपुर शहर से था लिहाजा भारत के कानपुर को तब पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता था.
मैनचेस्टर सूती वस्त्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। मैनचेस्टर इंग्लैंड देश का एक प्रमुख नगर है।