संग्रहण व्यवसाय प्रचलित है- उष्ण कटिबन्धीय वनों में शीतोष्ण कटिबन्धीय वनों में पहाड़ी भागों में शीत कटिबन्धीय वनों में
संग्रहण-इस व्यवसाय में लोग जंगलों से फल, कंद-मूल, बैरी, जड़े व पत्तों का संग्रहण करते हैं। मछली पकड़ना-इस व्यवसाय में प्राकृतिक रूप से उपलब्ध मछलियों को पकड़ा जाता है। पशुचारण-इस व्यवसाय में पशुओं से भोज्य पदार्थ, चमड़ा व ऊन प्राप्त करने के लिए पशुपालन किया जाता है।