मानव विकास सूचकांक (2005) के संदर्भ में विश्व के देशों में भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी कोटि थी? 126 128 127 129
अब भारत की HDI के मामले में 189 देशों के बीच रैंकिंग 129 हो गई है. पिछले साल भारत इसमें 130 वें नम्बर पर था. यूएनडीपी की भारत प्रतिनिधि शोको नोडा ने कहा कि भारत में साल 2005-06 से 2015-16 के बीच 27.1 करोड़ लोगों को गरीबी के दायरे से बाहर निकाला गया है.