निम्नलिखित में से किसका सही मेल बाघ आरक्षित क्षेत्र परियोजना के साथ नहीं बैठता है ? A.सारिस्का - अलवर B.वाल्मीकि - हजारीबाग C.पेंच - नागपुर D.नागार्जुन सागर - श्री सैलम
वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान, बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण जिले में स्थित है न कि हजारीबाग जिले में। इसलिये ऑप्शन (B) में दिये गये स्थानों का सही मेल नही है। शेष तीनों जगहों का मेल 'बाघ आरक्षित क्षेत्र परियोजना' के साथ मेल खाता है। अतः ऑप्शन (B) सही उत्तर