सिक्किम को किस वर्ष भारतीय संघ में सहयुक्त राज्य के रूप में शामिल किया गया ? A.1971 में B.1972 में C.1974 में D.1975 में
इतिहास में 26 अप्रैल की तारीख कई वजहों से महत्वपूर्ण है. इनमें एक यह है कि 1975 में इसी दिन सिक्किम को भारतीय गणराज्य में शामिल किया गया था और यह देश का 22वां राज्य बना था. इससे पूर्व 14 अप्रैल, 1975 को राज्य में जनमत संग्रह कराया गया और जनता ने भारतीय संघ में शामिल किए जाने के हक में वोट दिया.