तुमने पर्यावरण अध्ययन में पढ़ा होगा कि पहाड़ी क्षेत्रों में आमतौर पर छतें ढलावदार बनाई जाती हैं। सोचकर बताओ ऐसा क्यों किया जाता है?

user image

Abhishek Mishra

2 years ago

पहाड़ी क्षेत्रों में छतें ढलावदार बनाने के पीछे महत्वपूर्ण कारण है। इन क्षेत्रों में बारिश और बर्फ बहुत होती है। यदि छतें ढलावदार न हो तो पानी व बर्फ छतों में ठहर जाएगा और मकान टूट जायेंगे। ढलावदार छतों में पानी व बर्फ ठहरता नहीं है।

Recent Doubts

Close [x]