4. अंतर्राष्ट्रीय एल्युमीनियम संस्थान के नए अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया? a.    सतीश पाई b.    राहुल त्यागी c.    मोहन मल्होत्रा d.    अशोक अग्निहोत्री

user image

Abhishek Mishra

2 years ago

4. a. सतीश पाई अंतर्राष्ट्रीय एल्युमीनियम संस्थान (International Aluminium Institute) ने सतीश पाई को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है. वे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े एल्यूमीनियम उत्पादकों में से एक है. इससे पहले वाइस चेयरमैन के रूप में कार्य करते हुए, वे अल्को कॉर्पोरेशन के मुख्य नवाचार अधिकारी बेन कहर्स का स्थान लेंगे

Recent Doubts

Close [x]