सत्य शोधक समाज की स्थापना किसने की थी? [A] आत्माराम पांडुरंग [B] गोपाल हरी देशमुख [C] एम.जी. रानाडे [D] ज्योतिबा फुले
सत्यशोधक समाज (अर्थ : सत्य अर्थात सच की खोज करने वाला समाज) 24 सितम्बर सन् 1873 में ज्योतिबा फुले द्वारा स्थापित एक पन्थ है। यह एक छोटे से समूह के रूप में शुरू हुआ और इसका उद्देश्य शूद्र एवं अस्पृश्य जाति के लोगों को विमुक्त करना था। इनकी विचार "गुलामगिरी, सार्वजनिक सत्यधर्म " में निहित है ।