इनमें से किस को विश्व का कहवा पत्तन कहा जाता है ? (A) साओपालो (B) सैंटोस (C) ब्यूनस आयर्स (D) इनमें से कोई नहीं
विश्व का कहवा पत्तन सेन्टोस को कहते हैं। विश्व का सर्वाधिक कॉफी उत्पादन ब्राजील में होता है। ब्राजील में कॉफी का सबसे अधिक सैण्टोस बन्दरगाह से निर्यात किया जाता है, साओ पाउलो को कॉफी या कहवा प्रान्त भी कहा जाता है। ब्राजील का सर्वाधिक कहवा का निर्यात सेन्टोस बन्दरगाह से किया जाता है, इसलिए इसे कहवा पत्तन भी कहा जाता है।
b