'राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस' किस दिन मनाया जाता है ? (A) 11 मई (B) 11 फरवरी (C) 11 अप्रैल (D) 11 जुलाई
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (अंग्रेज़ी: National Technology Day) भारत में प्रत्येक वर्ष '11 मई' को मनाया जाता है। वर्ष 1998 में '11 मई' के दिन ही भारत ने अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया था। यह परमाणु परीक्षण पोखरण, राजस्थान में किया गया था