सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर अर्थात बंदरगाह कौन सा था
सिंधु घाटी सभ्यता का पतन लोथल था। सिंधु सभ्यता में मातृदेवी की उपासना होती थी. पशुओं में कूबड़ वाला सांड, इस सभ्यता को लोगों के लिए पूजनीय था. स्त्री की मिट्टी की मूर्तियां मिलने से ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि सैंधव सभ्यता का समाज मातृसत्तात्मक था. सैंधव सभ्यता के लोग सूती और ऊनी वस्त्रों का इस्तेमाल करते थे.