भारत में चांदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य कहां से मिलते हैं
भारत में चाँदी के सर्वप्रथम प्राचीनतम साक्ष्य हड़प्पा काल से प्राप्त हुए हैं। इस काल में स्वर्ण की अपेक्षा चाँदी का अधिक प्रचलन था। चाँदी मुख्यतः राजस्थान के जावर और अजमेर से प्राप्त होती थी, जबकि भारत से बाहर अफगानिस्तान से लाजवर्द एवं चाँदी आयात की जाती थी तथा ईरान से भी चाँदी के आयात के साक्ष्य मिले हैं।