ऑक्सीकरण अभिक्रिया में क्या होता है- (A)ऑक्सीजन का जुड़ना (B)हाइड्रोजन का जुड़ना (C)ऑक्सीजन का अलग होना (D)इलेक्ट्रॉन ग्रहण करना
वे अभिक्रियाएँ जिनमें तत्व या यौगिक से (A) ऑक्सीजन का संयोग होता है ऑक्सीकरण कहलाता है। उदाहरण : 2mg + O2 → 2mgOS + O2 → SO2तथा वे अभिक्रियाएँ जिनमें तत्व या यौगिक से ऑक्सीजन का निष्कासन होता है अपचयन कहलाता है। ... किसी पदार्थ में से हाइड्रोजन या किसी धन विद्युती तत्व का निकलना ऑक्सीकरण कहलाता है।