एनीमिया रोग होने पर शरीर में किस चीज की कमी हो जाती है- (A)रक्त में हीमोग्लोबिन की (B)विटामिन की (C)जल की (D)खनिज लवणों की
एनीमिया रोग होने पर शरीर में रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है लगभग ६०-७०% महिलाओं को एनिमिया अर्थात रक्ताल्पता की बीमारी होती है। इसका कारण हमारे भोजन में लोह, फॉलिक ऍसिड,विटामिन बी-१२ और प्रथिनोंकी कमी होती है। गरीबी कष्टमय जीवन तथा निकृष्ट आहार और इस रोगका कारण होता है। रक्ताल्पता से कार्यक्षमता, रोग क्षमता और उत्साह कम हो जाते है।
A