द्रव किसे कहते हैं
“एक ऐसा पदार्थ जिसका कोई आकार नही होता, लेकिन आयतन होता है, उसे द्रव कहते हैं। यह जगह के हिसाब से स्वतंत्र रूप से बह सकता है। अर्थात इसे जिस आकार के बर्तन मे रखेंगे, उस आकार का रूप ले लेता है।” उदाहरण : दूध, पानी, पारा, खून, पेशाब, शराब, खनिज तेल आदि।