शक्ति क्या है
शक्ति का एस आई मात्रक वाट होता है। अर्थात किसी वस्तु द्वारा 1 सेकंड में 1 जूल कार्य किया जाए, तो उसकी शक्ति 1 वाट होगी। शक्ति को एक अन्य मात्रक अश्वशक्ति (horse power) भी होता है। क्योंकि कार्य का C.G.S. कार्य करने की दर को शक्ति कहते है , अर्थात कोई व्यक्ति इकाई समय में कितना कार्य करता है उस इकाई समय में किया गया कार्य का मान उस व्यक्ति की शक्ति कहलाती है। अत: कार्य व समय के अनुपात को शक्ति कहते है।