क्वांटम संख्या कितने प्रकार के होते हैं
क्वांटम संख्या चार प्रकार की होती हैं–मुख्य क्वांटम संख्या, द्विगंशी क्वांटम संख्या, चुंबकीय क्वांटम संख्या और चक्रण क्वांटम संख्या। वे संख्याएँ जिनके द्वारा किसी परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की ऊर्जा व स्थिति का पूर्ण वर्णन किया जाता है, क्वांटम संख्याएँ कहलाती हैं। क्वांटम संख्याओं के द्वारा परमाणु में इलेक्ट्रॉन के कोश, उपकोश व कक्षक की स्थिति तथा चक्रण की दिशा का ज्ञान होता है।