अवर्णी लवक क्या है
अवर्णीलवक (Leucoplast) [Greek Leucos- White (श्वेत); Plastos – Moulded (सांचा/ढाँचा)] ये रंगहीन लवक (Colorless Plastid) है जो सूर्य के प्रकाश से दूर पौधों के अंधेरे हिस्से (Dark side) में पाए जाते हैं। ल्यूकोप्लास्ट खाद्य सामग्री का भंडारण (store) करते हैं। ये तीन प्रकार के होते हैं – A. एमाइलोप्लास्ट (Amyloplast) ये मंड यानि स्टार्च का भण्डारण (store) करते है। यह आलू कंद, गेहूँ, चावल आदि में पाया जाता है। B. एलिओप्लास्ट (Elaioplast) ये वसा का संग्रहण (store) करता है यह बीज के भूर्णपोष (endosperms of seed ) में पाया जाता है। इनको ओलियोसोम (Oleosomes) के रूप में भी जाना जाता है। C. एल्युरोप्लास्ट (Aleuroplast) यह प्रोटीन का भण्डारण (store) करते है। यह फलियों के बीज के भूर्णपोष (endosperms) में पाया जाता है। इनको प्रोटीनोप्लास्ट (Proteinoplasts) के रूप में भी जाना जाता है।