विश्वविद्यालय रॉक गार्डन कहां स्थित है
रॉक गार्डन चंडीगढ़ में स्थित है। चंडीगढ़ का रॉक गार्डन, मूर्तिकला (पत्थर, लकड़ी, मिट्टी इत्यादि) से निर्मित एक गार्डन है जिसे इसके संस्थापक नेक चंद के नाम पर नेक चंद का रॉक गार्डन के रूप में भी जाना जाता है। नेक चंद एक सरकारी कर्मचारी थे जिन्होंने 1957 में अपने खाली समय का उपयोग करते हुए गुप्त रूप से इस गार्डन का निर्माण कार्य आरंभ किया। यह गार्डन पूर्णत: औद्योगिक और घरेलू अपशिष्ट पदार्थों से बना है। नेकचंद दिन भर साइकिल पर बेकार पड़ी ट्यूब लाइट्स, टूटी हुई चूड़ियां, चीनी मिट्टी के बर्तन, तार, ऑटो पार्ट्स, चीनी के कप, फ्लश की सीट, बोतल के ढक्कन और बेकार फेकी हुई चीजों को बीनते रहते और यहाँ सेक्टर एक में जमा करते रहते और जब भी उन्हें अपनी नौकरी से कुछ समय मिलता वे इन चीजों से बेहतरीन और उत्कृष्ट मूर्तियाँ और अन्य कलाकृतियां बनाने बैठ जाते। इनके बनने के बाद लोग इन मूर्तियों को देख कर दंग रह गए