अवश्रव्य तरंगों की आवृत्ति किससे कम होती है ?
अवश्रव्य तरंग (Infrasonic Waves)- अवश्रव्य शब्द में 'अव' का अर्थ है नीचे तथा 'श्रव्य' का अर्थ है सुनना, अर्थात इसका पूरा अर्थ हुआ- नीचे( कम) सुनाई देने वाली तरंगें। इन तरंगों की आवृत्ति 20 हर्टज से नीचे होती है।1
जिन यांत्रिक तरंगों की आवृत्ति 20Hz से 2000Hz के बीच होती है, उनकी अनुभूति हमें अपने कानों के द्वारा होती है, और इन्हें हम ध्वनि के नाम से पुकारते हैं. ध्वनि तरंगों का आवृत्ति परिसर: (i) अवश्रव्य तरंगें (infrasonic waves) : 20Hz से नीचे से आवृत्ति वाली ध्वनि तरंगों को अवश्रव्य तरंगें कहते हैं.