2018 फीफा विश्व कप के शुभंकर का नाम क्या है?
फीफा विश्वकप 2018 शुभंकर के चयन हेतु कई माह तक ऑनलाइन वोटिंग की गयी. वोटिंग के आधार पर आम जनों ने बिल्ली और शेर की अपेक्षा भेड़िए को पसंद किया. शनिवार सुबह सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा की गई. फीफा विश्वकप 2018 का शुभंकर जाबीवाका स्पेस सूट पहने हुए है. शुभंकर के नाम जाबीवाका का रूसी भाषा में अर्थ होता है जो स्कोर कर सके. सार्वजनिक रूप से पहली बार इसकी घोषणा सरकारी चैनल पर एक कार्यक्रम में की गई. जहां इस शुभंकर को देखा जा सकता है