सापेक्षता का सिद्धांत किसने दिया
सापेक्षवाद की थ्योरी अल्बर्ट आइंस्टीन की देन है और इस थ्योरी में आइंस्टीन ने टाइम और स्पेस के व्याख्या की थी जिसके अनुसार टाइम और स्पेस एक दूसरे से जुड़े हुए है और ब्रह्मांड में समय की गति हर जगह अलग अलग है।
भौतिक शास्त्र पर इसका इतना गहरा प्रभाव पड़ा कि लोग आधुनिक भौतिकी (माडर्न फ़िज़िक्स) को शास्त्रीय भौतिकी (क्लासिकल फ़िज़िक्स) से अलग विषय बताने लगे और अल्बर्ट आइंस्टीन को आधुनिक भौतिकी का पिता माना जाने लगा। आइंस्टीन का "विशेष सापेक्षता का सिद्धांत" सब से पहले साल 1905 में प्रस्तावित किया गया....
आइंस्टीन ने 1905 में सापेक्षता का सिद्धांत दिए थे