9.इनमे से किस एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इल्कर आयसी को एयर इंडिया का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है? (A) किंगफ़िशर (B) एयर इंडिया (C) एयर एशिया (D) टर्किश एयर लाइट
टाटा समूह ने सोमवार को तुर्की एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इल्कर एयसी को एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त किया है। वह एक अप्रैल 2022 को या उससे पहले पदभार ग्रहण करेंगे। तुर्की एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इल्कर एयसी।