जीव द्रव्य का नामकरण कब हुआ?
डुजार्डिन (1835) ने इसका सारकोड(Sarcode) नाम से अध्ययन किया। पुर्किन्जे (1839) ने पहले प्रोटोप्लाज्मा (Protoplasm) शब्द का प्रतिपादन किया। मैक्स शुल्ज ने 1861 में जीव द्रव्य सिद्धांत प्रतिपादित किया इसके अनुसार कोशिका सजीव पदार्थों का संचय है जो एक बाह्य कला से घिरी होती है तथा इसमें एक केंद्र उपस्थित होता है जीव द्रव्य की उपस्थिति सजीवों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है सभी जीवन प्रक्रिया इसी में संपन्न होती है । हक्सले(1963) ने इस जीवन का भौतिक आधार कहा।