आजादी के समय आरबीआई के गवर्नर कौन थे?
ऑस्ट्रेलियाई मूल के सर ओसबोर्न अर्केल स्मिथ (Sir Osborne Smith)। 26 दिसंबर 1876 को पैदा हुए ओसबोर्न स्मिथ 1 अप्रैल 1935 को आरबीआई के गवर्नर बने।
रिज़र्व बैंक के पहले गवर्नर सर ओसबोर्न स्मिथ थे और वर्त्तमान नवनियुक्त पूर्व वित्त सचिव व वित आयोग के वर्तमान सदस्य शक्तिकांत दास बनाये गये हैं, जिन्होंने 11 दिसंबर 2018 को पदभार ग्रहण किया।