वार एंड पीस के लेखक कौन है?
दुनिया के चर्चित, लोकप्रिय और महान रूसी लेखक लिओ टॉलस्टॉय की विश्व विख्यात कृति 'वॉर एंड पीस' (युद्ध और शांति) 19वी सदी की महान कृति है। 1917 की क्रांति से तकरीबन 40 साल दूर जारशाही में पिस रहे रूसी समाज के भीतर की उथल-पुथल के बीच के लेखक लिओ टॉलस्टॉय ने 1869 में वॉर एंड पीस पूरी की थी। एक विशाल रचना के तौर पर यह कृति दुनिया की महान किताबों का आज भी सिरमौर है