प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अम्बेदकर उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहाँ गए ?
जब डॉ. अंबेडकर (Dr. BR Ambedkar) युवा थे और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना था तो सबसे बड़ी समस्या ये थी कि वो इतना धन कहां से लाएं कि कोलंबिया यूनिवर्सिटी (Columbia University) में जाकर पढ़ सकें, तब बडौदा (Baroda State) राज्य के महाराजा सायाजीराव गायकवाड़ तृतीय (Maharaja Sayajirao Gaekwad III) ने उनकी मदद की.