1988 में राजीव गाँधी द्वारा प्रस्तावित एक्शन प्लान किस से सम्बंधित था?
1988 में राजीव गांधी के खिलाफ ये नारा काफी प्रचलित था. क्योंकि तब बोफोर्स घोटाला उजागर हुआ था और राजीव गांधी की सरकार में ये नारा विरोधी पार्टियां इस्तेमाल किया करती थीं. 27 मई 1988 को पटना रेडियो स्टेशन से एक कार्यक्रम प्रसारित किया जा रहा था जिसमें एक लड़की से एक चुटकुला सुनाने के लिए कहा गया था. तो लड़की ने कहा- 'गली गली में शोर है, राजीव गांधी चोर है'. इस घटना को लेकर सागर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की प्रवेश परीक्षा में एक सवाल रखा गया था- 'ऑल इंडिया रेडियो के किस स्टेशन ने 'राजीव गांधी चोर है' वाक्य प्रसारित किया था?'