गुरु देव रबिन्द्र नाथ टैगोर के जन्म की 150वीं के अवसर पर कौन सी ट्रेन लांच की गयी थी?
संस्कृति एक्सप्रेस\" की घोषणा भारत सरकार द्वारा 2011 में की गयी थी। इस ट्रेन में गुरुदेव रबिन्द्रनाथ टैगोर के जीवन में विभिन्न पहलुओं का चित्रण किया गया है। रबिन्द्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई, 1861 को कलकत्ता में हुआ था। वे नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किये जाने वाले पहली भारतीय वे एशियाई थे।