ट्रैफिक सिग्नल की शुरुआत सबसे पहले किसने की थी
ट्रैफिक लाइट सिग्नल का आविष्कार सबसे पहले जेपी नाइट ने किया था जेपी नाइट एक रेलवे सिग्नल के इंजीनियर थे और उन्होंने रेलवे सिग्नल की सहायता से ट्रैफिक सिग्नल लाइट का आविष्कार किया था और सबसे पहले उन्होंने 1868 में संसद के सदनों के बाहर इस ट्रैफिक लाइट सिग्नल को लगाया था शुरु में तो यह देखने में एक रेलवे सिग्नल की तरह ही ...