नियॉन की खोज किसने की
नियॉन की खोज स्कॉअिश रसायनविद् विलियम रामसे तथा इंग्लिश रसायनविद् मारिस एवं ट्रावर्स द्वारा 1898 ईंसवी में की गई थी। नियॉन (क्रिस्टल नियॉन) की खोज द्रवित वायु के अध्ययन से संभव हो पाया था। नियॉन पृथ्वी के वातावरण में 0.0018% ही है। इसका उपयोग प्रचार चिह्र बनाने, उच्च वोल्टेज चालक निर्माण हिलियम-नियॉन लेजर क्रायोजेेनिक रेफ्रीजरेटर आदि बनाने में किया जाता है।