पोटेशियम की खोज किसने की
पोटैशियम धातु को सर्वप्रथम 1807 में सर हम्फ्री डेवी द्वारा इंग्लैंड में पृथक् किया गया था, उन्होंने इसे नये खोज गए वोल्टीय पुंज के साथ पिछले हुए KOH के विद्युत अपघटन द्वारा कॉस्टिक पोटाश (KOH, पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड) से प्राप्त किया था। पोटैशियम पहला धातु था जिसे विद्युत अपघटन द्वारा पृथक् किया गया था। पोटैशियम की खोज करने के कुछ महीनों के बाद डेवी ने सोडियम को पृथक करने हेतु इसी विधि का प्रयोग किया था।