Mumps टीके की खोज किसने की
डॉ. स्टेनली ने 1960 के दशक में फिलाडेल्फिया के विस्टार इंस्टीट्यूट में रूबेला वैक्सीन का आविष्कार किया था। रुबैला को जर्मन खसरा भी कहते हैं। यह बीमारी तब पूरे अमरीका और यूरोप में फैल गई थी। इसके चलते अमरीका-यूरोप में उस समय पैदा हुए करीब 12 हजार शिशुओं में बहरेपन, नेत्रहीनता या दोनों दोष थे। दुनिया भर में बच्चों को लगाए जाने वाले एमएमआर (मीजल्स, मम्प्स और रुबैला) टीके में आर का प्रतिनिधित्व करता है। एक साइंस मैगजीन को दिए साक्षात्कार में उन्होंने रुबैला वैक्सीन, कोरोनावायरस और संभावित कोरोना वैक्सीन के बारे में बताया।