प्राथमिक रंग कितने होते
प्राथमिक रंग तीन होते हैं – लाल, पीला और नीला। रंग, वस्त्र के सौंदर्य को बढ़ाते है और सुंदर वस्तु सभी को अच्छी लगती है। प्रांग के अनुसार तीन प्राथमिक रंग होते है जैसे– लाल, पीला, नीला। इन्हीं तीनों रंगों के समिश्रण से विभिन्न प्रकार के रंग बनते है। परंतु ये तीनों रंग ऐसे होते है जिन्हें किसी अन्य रंग से नहीं प्राप्त किया जा सकता है। जबकि प्राथमिक रंगों के मिश्रण से सभी रंग बनाये जा सकते हैं।