बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन थे
बंगाल विभाजन ( bangaal ka vibhaajan -1905) के समय लार्ड कर्जन गवर्नर जनरल था। लार्ड कर्जन का गवर्नर काल भारत में ब्रिटिश साम्राज्यवाद का उच्चतम बिन्दु था। इनके विभिन्न प्रशासकीय कार्यों में जिस कार्य का सर्वाधिक विरोध हुआ और जो उसका सबसे विवादास्पद कार्य था वह था बंगाल का विभाजन। बंगाल विभाजन को इतिहास में बंग-भंग के नाम से भी जाना जाता है। यह अंग्रेजों की “फूट डालो – शासन करो” वाली नीति का ही एक अंग था।