सिनेबार किसका अयस्क है
सिनेबार (HgS) पारे का एक अयस्क है।
पारा (मरकरी- MERCURY) धातु का अयस्क है । पारद (पारा) मुक्त अवस्था में यदाकदा मिलता है, परंतु इसका मुख्य अयस्क सिनेबार (HgS-Mercury sulfide) है, जो विशेषकर स्पेन, अमरीका, मेक्सिको, जापान, चीन और मध्य यूरोप में मिलता है। सिनेबार को वायु में ऑक्सीकृत करने पर पारद मुक्त हो जाता है। पारा का प्रयोग थर्मामीटर में किया जाता है।