टीपू सुल्तान और के बीच श्रीरंगपटना की संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे? (A) रॉबर्ट क्लाइव (B) कॉर्नवॉलिस (C) वारेन हेस्टिंग्स (D) डलहौजी
१८ मार्च १७९२ को श्रीरंगपट्टनम की संधि पर हस्ताक्षर किये गए जिसके साथ तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध की समाप्ति हुई। संधि के तहत शर्तों के मैसूर द्वारा पूरा किए जाने की जमानत के रूप में टीपू सुल्तान को युद्ध के बंधकों के रूप में अपने तीन बेटों में से दो को अंग्रेजों को सौंपना था। ये दो बेटे अब्दल खालिक और मुइज़-उद-दीन थे।