किन लोगों ने “होम रूल मूवमेंट” की स्थापना की?
होमरूल लीग की स्थापना बाल गंगाधर तिलक ने की थी। होमरूल लीग एक राजनीतिक संगठन था, जिसे बाल गंगाधर तिलक एवं एनी बेसेन्ट द्वारा चलाया गया था। इसकी स्थापना वर्ष 1916 में स्वशासन की माँग के लिए की गई थी। पुणे में बाल गंगाधर तिलक ने तथा मद्रास में एनी बेसेन्ट ने आन्दोलन चलाया। आगे चलकर इसके कार्यकर्ताओं का उपयोग असहयोग आन्दोलन के दौरान किया गया।