मानव नरों में मूत्र और वीर्य के प्रवाह के लिए एक ही मार्ग है जिसे………. कहते हैं । (a) डिंबवाहिनी (b) मूत्रवाहिनी (c) मूत्रमार्ग (d) शुक्रवाहिका
४) शुक्रवाहिनी (Vas difference)-ऐसी वाहिनी जो शुक्राणु का वहन करती है, उसे शुक्रवाहिनी कहते हैं। यह शुक्राणुओं को शुक्राशय (Seminal Vesicle) तक ले जाने का कार्य करती है। शुक्रवाहिनी मूत्रनलिका के साथ एक संयुक्त नली बनाती है। अतः शुक्राणु तथा मूत्र दोनों समान मार्ग से प्रवाहित होते हैं।
(d)शुक्र वाहिका